Short NewsCrime News
बाली में कनिष्ठ सहायक 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी थी 15 हजार की रिश्वत
- पाली
ACB जोधपुर ग्रामीण इकाई की टीम ने शुक्र वार को बाली में तहसील कार्यालय बाली के कनिष्ठ सहायक नरेंद्र कुमार 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया आरोपी के परिवार से विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।
ACB के महानिदेशक पुलिस डाॅ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए सी बी को जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने रिश्वत दी थी जिसमें बताया कि मेरा वह मेरे बच्चों का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बदले तहसील कार्यालय बाली (पाली) के कनिष्ठ सहायक नरेंद्र कुमार ने 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। इस पर ए सी बी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपर विजन में ए सी बी को जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किए जाने पर आरोपी परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत में प्राप्त करने पर सहमत हुआ जिस पर आज टीम ने टेप कार्रवाई करते हुए आरोपी को 8 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय हैं। कि आरोपी ने 2 हजार रूपये रिश्वत दौरने सत्यापन परिवादी से वसूल कर ली थी।
Loading ...