सरेरी में हुआ मैना कँवर मारासा का मंगल भव्य प्रवेश
- कंवलियास
आज सरेरी में में पूज्या राजस्थान प्रवर्तनी साध्वी शिरोमणि भारत कोकिला पूजा यश कुंवर महाराज की सुशिष्या प्रवचन चन्द्रिका श्रमण संघीय उप प्रवर्तनी पूज्या मैना कंवर म.सा पूज्या कांता म.सा पूज्या प्रियदर्शना म.सा पूज्या कमल प्रभा म.सा नव दीक्षित मुदिता म.सा महाराज आदि ठाना का सरेरी के पिंक सिटी स्टोन से सदर बाजार होते हुए जैन स्थानक में भव्य प्रवेश हुआ.
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रावक और श्राविकाओं ने जयकारो के साथ प्रवेश करवाया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष हिम्मत सिंह गांग मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह बाबेल भीलवाड़ा ,उपाध्यक्ष भंवरलाल कोठारी विजयनगर ,विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सुराणा जोगणिया माता अध्यक्ष कमलेश बाफना अध्यक्ष बीगोद धूल सिंह पगारिया जोजवा पारसमल पीपाड़ा आमेट प्रकाश नागौरी सिंगोली पवन मेहता सिंगोली स्नेह लता धारीवाल स्वाध्याय संघ अध्यक्ष इंदिरा बाफना मंत्री आदि के सानिध्य में समारोह आयोजित हुआ.
इस दौरान विभिन्न संघो से आये लोगो अपने विचार व्यक्त किये पूज्या मैना म.सा ने चातुर्मास को तप आराधना से ऐतिहासिक बनाने और अधिक से अधिक धर्म आराधना करने की बात कही इस दौरान बेगू पहुना अंटाली भीलवाड़ा कनेरा बड़ा महुवा कदवासा नंदराय जोजवा , लाडपुरा विजयनगर गुलाबपुरा बीगोद सिंगोली चित्तौड़गढ़ आदि विभिन्न क्षेत्र से लोग उपस्थित थे सरेरी संघ के मंत्री लालचंद खटोड और चातुर्मास व्यवस्था समिति के देवकरण कोठारी राजेंद्र खटोड, भंवर लाल बिरावत नरेंद्र पानगडिया विनोद खटोड़ शांतिलाल काठेड आदि तथा प्रज्ञा जैन युवा मंडल के अध्यक्ष राकेश खटोड़ मंत्री कुलदीप खटोड प्राज्ञ महिला मंडल की सपना कोठारी अक्षिता खटोड शीलू खटोड आदि जनों ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया समारोह में भव्या सुराणा ने अपनी प्रस्तुति दी विदित हो कि आयोजित चातुर्मास में पूज्या कमल प्रभा मारासा की जन्म स्थली सरेरी है