News

बाली: जैन मुनि की हत्या को लेकर जैन समाज एवम 36 कौम ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

श्री बाली जैन संघ और श्री फालना जैन संघ एवम 36 कौम के सयुक्त तत्वाधान में जैन मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी एवम मुनिराज श्रुता नंद विजय जी मा. सा. की निश्रा में दिगम्बर मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया गया।

श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने बताया की देश व्यापी धरना प्रदर्शन को देखते हुए आज बाली फालना का सयुक्त ज्ञापन बाली में मार्फत नायब तहसीलदार बाली को राष्ट्रपति के नाम दिया गया। परमार ने आगे बताया की दिगम्बर जैन मुनि श्री काम कुमार नंदी जी की नंदी ग्राम में असमाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई जिसमे मुनि जी के टुकड़े टुकड़े कर निर्मम हत्या का एक भयावहक तरीका जिससे संपूर्ण हिंदुस्थान को आहत किया है।

जैन समाज एवम 36 कौम

अहिंसा पद्धति से समाज ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। ज्ञापन से पूर्व दो मिनिट का मोन रखकर मुनि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञापन में पूर्व विधायक अमृत परमार, बस्तीमल मेहता, अरुण चौधरी, महेंद्र धोका, विहिप अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, फालना न .पा. अध्यक्षा ललिता रमेश शाह, पूर्व न.पा, अध्यक्ष चुन्नीलाल चौधरी, महिपाल राठौड़, श्रीपाल बाफना, अंकित राठौड़, अशोक पुनमिया, भूपेश मेहता, शांतिलाल जैन, इंदर मल जैन, रमेश भंडारी, पारस राठौड़, बाबूलाल राणावत, चेतन मुनोयत, मदन कितावत, राकेश मुनोयत, लखमाराम परमार, नरपत जैन, संभव जैन, सुरेश कंसारा, रामलाल टेलर, प्रवीण टेलर, अमित देवगन, अमित राजपुरोहित, नीरज गर्ग, मदन प्रजापत, नरेश वर्मा, गुलशन मारू, नीरज जैन सहित काफी संख्या में जैन समाज एवम 36 कौम के सदस्य एवम माताएं बहनें उपस्थित रही.

यह भी संबंधित खबर पढ़े-

जैन मुनि की हत्या पर निकाला मौन जुलूस, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, सीएम कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन दिया

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:43