बजरंग दल हिन्दू समाज का सुरक्षा कवच – राजाराम
- जैतारण
बजरंग दल हिन्दू समाज का एक अभेद सुरक्षा कवच है जो अपने स्थापना काल से ही निरन्तर राष्ट्र व समाज पर आये विविध संकटों से मुकाबले हेतू युवाओं को प्रेरित कर गौहत्या, लव जिहाद, धर्मांतरण करने वाली ताकतों से निरन्तर मुकाबला कर रहा है तो साथ ही सेवा, सुरक्षा संस्कार के मंत्र के साथ सेवा कार्य भी पूर्ण मनोयोग से कर रहा है, और यही कारण है कि आज भारत में युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय संगठन बजरंग दल है लाखों युवा इससे जुड़कर प्रतिवर्ष राष्ट्र की सेवा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
उक्त उद्गार विश्व हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम ने जैतारण में आयोजित जोधपुर प्रान्त के सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में उपस्थित बजरंगियों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि गाँव-गाँव, शहर- शहर सहित हर जगह बजरंग दल खड़ा हो क्योकि वर्तमान समय में जिस प्रकार से समाज में लव जिहाद, धर्मांतरण व गौ हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही है उसका सामना केवल बजरंग दल की शक्ति द्वारा ही सम्भव है, यही वो संगठन है जिसने अयोध्या आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कार्यकर्ता तैयार किये, देशभर में अनेकों जगह पर धार्मिक व सांस्कृतिक विषयो पर आंदोलन किये तथा समाज को सुरक्षा प्रदान की, देश में बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए भी बजरंगियों ने ऐतिहासिक कार्य किये है।
उन्होंने (राजाराम ) उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्होंने जो सीखा है उसे अपने स्थानों पर लागू करते हुए हर गांव गली संगठन का विस्तार करना है, साप्ताहिक मिलन व हनुमान चालीसा के द्वारा युवाओं को जोड़कर उन्हें अखाड़ों में लाकर शारिरिक व मानसिक रूप से देश की सेवा व धर्म के लिए सर्वोत्तम बलिदान देने हेतु तैयार करना है तभी इस शिविर का उद्देश्य पूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि हिन्दू युवाओं को हनुमानजी को आदर्श मानकर समाज व राष्ट्र रूपी श्रीरामजी के कार्य हेतु सदैव तत्पर रहना तथा अपने जीवन का ध्येय समाज को सुरक्षा, सेवा व संस्कार प्रदान करने हेतु लगाना बना देना ही आज के समय की मुख्य आवश्यकता है।
इस अवसर पर जोधपुर प्रान्त विहिप अध्यक्ष ड़ॉ राम गोयल, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त सह मंत्री सतीश राव, प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार, प्रान्त सह संयोजक खरताराम सहित शहर के प्रबुद्ध वर्ग तथा विश्व हिन्दू परिषद जिला व प्रखंड कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सात दिवसीय वर्ग में 290 शिक्षार्थियों व प्रबंधकों की उपस्थिति रही जिन्हें विविध सत्रों में शारिरिक व मानसिक विकास के प्रशिक्षण प्रदान किए गए। यह जानकारी प्रान्त प्रचार-प्रसार विभाग के प्रान्त सह प्रमुख नरेश बोहरा ने दी है.