बाली विधायक राणावत द्वारा 3.5 वर्ष मे हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन
रिपोर्ट डीके देवासी कोठार
3.5 वर्ष मे क्षेत्र के गाँवो में किए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन (लोकार्पण) बाली विधायक पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार के पुष्पेंद्रसिंह राणावत
उपखण्ड बाली क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोटबालियान के सादलवा, टिपरी, पुनाडिया, केरापुरा 5 (पांचो) गांवो के 3.5 वर्ष मे किए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन (लोकार्पण) बाली विधायक पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार के पुष्पेंद्रसिंह राणावत, जिला उपप्रमुख जगदीश चौधरी, प्रधान श्रीमति पानेरीदेवी, अध्यक्षता सरपंच श्रीमति हंजाबाई देवासी, उपप्रधान महावीरसिंह, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बावल मेगवाल, पंचायत समिति सदस्य आनन्द कंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह सरपंच प्रतिनिधि अधिवक्ता साकलाराम देवासी ने जानकारी देते हुए रिपोर्टर डीके देवासी कोठार को बताया गया की 36 कोम के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें आप सभी 36 कोम के माताओं और बड़े बुजर्ग, युवा टीम, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ द्वारा ढोल,थाली बैंड, बाजा, के साथ रथ, ऊट पर बाली एमएलए पुष्पेंद्रसिंह राणावत का जोरदार गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, इस दौरान काफी लोग मौजूद थे.