BBBM का 11वा निशूल्क नोट बुक वितरण तथा सम्मान समारोह आयोजित
भौला भैरू भक्ति मंडल (BBBM) मीरा भायंदर द्वारा आयोजित ग्यारहवा नि:शुल्क नोट बुक वितरण का कार्यक्रम और सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
- भायंदर
भोला भेरव भक्ति मंडल (BBBM) मीरा- भायंदर द्वारा नि:शुल्क नोट बुक दिनाँक 02 जुन 2024 रवीवार प्राप्ति स्थल राजस्थान हाॅल नवरंग के पास 60 फीट रोड भायंदर पश्चिम नि:शुल्क बुक वितरण किया गया।
नोट बुक वितरण में सभी गणमान्य और लाभार्थी परिवार का बहुत बहुत अनमोदना के साथ जोरदार बहुमान किया गया। आपको यह जानकर खुशी होगी कि मंडल किसी जाति धर्म, वर्ण और वर्ग का भेढ़ रखें बिना जरूरत मंद छात्र- छात्रोओं को नि:शुल्क नोट बुक वितरण का आयोजन किया गया।
आमदार गीता भरत जैन नगर सेविका रीटा शाह सुरेश खडेलवाल ओर बावनजीनालय के ट्रस्टी मागीलाल शाह पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ध्रुव किशोर पाटिल, भगवती शर्मा, पत्रकार दीपक बंबोली, शिव सेना जिला प्रमुख जितेन्द्र पाठक ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर समारोह की शोभा बढ़ाते हुए और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंडल के सदस्य भी प्रोत्साहित करने की कृपा प्रदान किया।
सभी कार्यकर्ता राकेश सुराणा, मुनेश छाजेड, नितिन जैन, नितिन फागणिया, दिक्षीत जैन, अजित छाजेड, अर्पण वोरा, अशोक जैन, दीपक सुराणा, धनपत परमार, धीरज राठौड़, धीरज जैन, दिपेश ठक्कर, जितेन्द्र जैन, मनोज चौपडा, कमलेश जैन, नवीन लाल छाजेड, निर्मल राजेंद्र जैन, राजेन्द्र कोठारी, शैलेश सुराणा,विरेंद्र मधुकांत झा सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया गया।
I?¦ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this sort of house . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i?¦m happy to show that I have an incredibly just right uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I such a lot without a doubt will make sure to do not overlook this web site and give it a look on a continuing basis.