बेड़ा गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने और खसरा नंबर 38 को गोचर भूमि घोषित करने की मांग को लेकर धरना

बाली उपखण्ड के बेड़ा गांव में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने और खसरा नंबर 38 को गोचर भूमि घोषित करने की मांग को लेकर धरना दिया पूरे ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में मवेशियों केलिए वरावल,बेड़ा,चराई की जमीन नहीं बची है उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई प्रशासन ने पहले कई बार अवगत कराया कोई कारवाही नहीं हो रही है न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी को गणेश देवासी बेडा जानकारी देते हुए.
अतिक्रमण हटाने बोला था लेकिन भू-माफियाओं ने फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया पर्देशन के दौरान बड़ी संख्या में किसान पशुपालक ग्रामीण मौजूद रहे बाली उपखण्ड के बेड़ा गांव में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने और खसरा नंबर 38 को गोचर भूमि घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पूरे ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में मवेशियों केलिए चराई की जमीन नहीं बची है उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है पहले भी अतिक्रमण हटाया था, लेकिन भू-माफियाओं ने फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया