सादड़ी 12मार्च।
विद्यालय विकास में भामाशाहो की भूमिका महत्वपूर्ण है। हर भामाशाह शिक्षा विभाग के लिए अभिनंदनीय है। छगनलाल और कपूरचंद धोका मायला बास सादड़ी द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में वाटर कूलर भेंट करना तथा 70 टेबल स्टूल की घोषणा करना अन्य भामाशाहो को भी प्रेरित करेगा।
विद्यालय विकास में भामाशाहो की भूमिका महत्वपूर्ण है। हर भामाशाह शिक्षा विभाग के लिए अभिनंदनीय है। छगनलाल और कपूरचंद धोका मायला बास सादड़ी द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में वाटर कूलर भेंट करना तथा 70 टेबल स्टूल की घोषणा करना अन्य भामाशाहो को भी प्रेरित करेगा।
- उक्त उद्गार शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्थानीय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में आयोजित भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए।
शिक्षा अधिकारी माली ने कहा कि धोका जी ने अपने पसीने की गाढ़ी कमाई से अर्जित लक्ष्मी का सदुपयोग किया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था प्रधान कसना राम माली ने भामाशाह छगनलाल धोका का साफा माला द्वारा बाहुमान किया व विद्यालय की ओर से भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवीण प्रजापति व जीनल सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि संस्था प्रधान कसना राम माली के प्रयासों से भामाशाहो का विद्यालय से जुड़ाव बढ़ा है तथा विद्यालय का भौतिक विकास हुआ है। छगनलाल धोका ने विद्यालय को शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर भेंट किया तथा 70टेबल स्टूल देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े जिला कलक्टर शरद मेहरा ने ‘ग्रीन स्पेस’ विकसित करने की संकल्पना के लिए राह बनाई आसान
I have read several good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to create such a excellent informative website.