भंवरलाल गुगरीयां दुदोड़ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुए सम्मानित
- पाली
अंगिरा वंशज मारवाड़ गोडवाड के प्रवासी उधोगपति भामाशाह एवं समाज सेवी विश्वकर्मा पुत्र भंवरलाल गुगरीयां दुदोड़ हाल बैंगलोर को अपनी मातृभूमि मारवाड़ से जुड़े रहकर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और श्री गोपाल गौशाला दुदोड़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला, एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली द्वारा सम्मानित किये गये।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य पाली ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला दुदोड़ पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में भंवरलाल गुगरीयां का परम्परागत तिलक करके माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर श्री फल एवं सम्मान पत्र भेंटकर बहुमान किया गया। भंवरलाल आसदेव हिगोला, ओमप्रकाश जांगिड़़ पाली, केलाश पीडवा सोजत, नथमल सोमरवाल जेतारण, आदि वक्ताओं ने भंवरलाल गुगरीयां के व्यक्तित्व और सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनको जांगिड़़ समाज पाली का आदर्श कर्मयोगी और प्रेरणा स्त्रोत बताया।
पश्चात प्रेम सुख खौ़ड़़ द्वारा अभिनन्दन पत्र का वाचन किया गया। इसके बाद शिक्षा समिति अध्यक्ष , मंत्री, एवं कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्य मूलचंद सिघानिया सेहवाज, दुर्गाराम सुथार केरला, मूलचंद दायमा पाली, मिश्रीलाल सांड जाडण, ओमप्रकाश कुलरीयां पाली, भंवरलाल सायल पाली आदि द्वारा अभिनन्दन पत्र भेंट कर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, उपाध्यक्ष बंशीलाल उमराणियां, मंत्री राजेन्द्र जोपिग, कोषाध्यक्ष पारसमल बुढ़ल, महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश किंजा, मंत्री पुनाराम सायल, शिक्षा समिति विधि सलाहकार चन्द्रप्रकाश सिधानियां, डायाराम सायल, ढगलाराम ओस्तवाल सहित कई समाज बंधुओं का सहयोग रहा।
इसमें दुदोड़, चेलावास, मारवाड़ जंक्शन, कटालियां, सिरियारी एवं इस पास के गांवों सहित पाली जिले के सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे। संचालन जवाली समाज के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम राणावास ने किया। अन्त में भंवरलाल गुगरीयां द्वारा सभी समाज बंधुओं और गौशाला समिति पदाधिकारियों का आभार व्यक किया गया।