Local News
भव्यता जांगिड़ ने सेकेंडरी मे सर्वाधिक 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया

घेवरचन्द आर्य पाली
पाली, 14 मई।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट आने को लेकर विद्यार्थीयो और उनके अभिभावकों मे काफी उत्साह देखा गया। देश भर में अजमेर रीजन का 10 वां स्थान रहा।
पाली के वीडी नगर में रहने वाले भाजपा के जिला महामंत्री सुनील भंडारी की बेटी इशिता भंडारी ने 12 वीं में सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। फालना की रिधिमा बोहरा के 12 वीं में 93.3 प्रतिशत बने। फालना के ही कवि कुमार कलाल के 91 प्रतिशत बने। फालना के सेंटपॉल स्कूल में 10 वीं में पढ़ने वाले युवराज सिंह सोनिगरा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पाली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा भव्यता जांगिड़़ पुत्री प्रकाश जांगिड़़ ने 10 वीं में सर्वाधिक 91.4 प्रतिशत अंक लाकर विधालय, परिवार और समाज का नाम रोशन किया। जांगिड़़ समाज के ग्रुपों में दिन भर भव्यता जांगिड़ और उनके पिता प्रकाश जांगिड़़ को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, आल इंडिया मीडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य ने भव्यता जांगिड़ को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।