
सुमेरपुर
सुमेरपुर विधानसभा के तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य में नगर के मुख्य तालाब के सौंदर्यकरण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। 7.75 करोड़ की लागत से होने वाले इस भव्य कार्य के लिए नगरवासियों और पालिका मंडल ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
सुमेरपुर शहर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइकिलें प्रदान कीं और उनके शैक्षिक एवं व्यक्तिगत विकास की दिशा में उनके प्रयासों को सराहा।
स्नेहिल शुभकामनाएं…
आज सुमेरपुर ब्लॉक स्तरीय पर आयोजित साइकिल वितरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से आत्मीय भेंट की तथा विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उन्हें उत्कृष्ट भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की।
हमारी सरकार प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास को… pic.twitter.com/m7kV4B6JhM
— Joraram Kumawat (मोदी का परिवार) (@JoraramKumawat) March 15, 2024
मंत्री जी ने उद्घाटन भाषण में कहा, “ये साइकिलें आपके शैक्षिक सफर को सुगम बनाने के साथ-साथ आपको आपके लक्ष्यों की ओर अग्रसर करने में सहायक होंगी।”
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत
इस अनुपम समारोह के बाद, मंत्री जी ने बिसलपुर में श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एक आधुनिक भोजनशाला के उद्घाटन में भी भाग लिया।
बिसलपुर में श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आधुनिक भोजनशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित जनों को संबोधित किया एवं भोजन शाला सहित ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय और विद्यालय अवलोकन कर संस्था के सदस्यों का इन पुनीत कार्यों के लिए हौसला बढ़ाते हुए… pic.twitter.com/VkGwY77scG
— Joraram Kumawat (मोदी का परिवार) (@JoraramKumawat) March 16, 2024
उन्होंने ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय और विद्यालय का अवलोकन करते हुए उनकी सेवाओं की गहन प्रशंसा की। दिन के समापन पर, मंत्री जी ने जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निवारण के लिए तत्परता से कदम उठाने का वचन दिया। मंत्री कुमावत की इन पहलों से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा का संकेत मिलता है, जो आने वाले समय में नवीन परिवर्तनों का आधार बनेगा।
I am really inspired along with your writing abilities as well as with the layout to your weblog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to look a great weblog like this one nowadays!