NewsLocal Newsराजस्थान

पाली में BJS द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

(जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, प्रेरणादायक नाटक एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र)


पाली। भारतीय जैन संघटना (BJS) पाली चैप्टर द्वारा रोटरी क्लब सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जैन समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करना और अन्य युवाओं को प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम संयोजक अनु तलेसरा व लवकेश कोठारी ने बताया कि यह आयोजन BJS पाली चैप्टर के अध्यक्ष अमरचंद बोहरा, उषा अखावत, सचिव बसंत सोनिमंडिया और दीपमाला सिंघवी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अर्पित पारख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि

“अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी है। अपने ऊपर विश्वास रखकर आगे बढ़ें।”

IMG 20250727 WA0005

मुख्य वक्ता सीए सुरेंद्र पारख ने छात्रों को अपनी रुचि और पैशन की पहचान कर उसी दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “सच्ची सफलता वही है, जो दिल से चुने हुए रास्ते पर चलकर मिलती है।”

इस अवसर पर पाली जैन श्री संघ सभा के अध्यक्ष वीनूसा भंसाली, मंत्री गौतम छाजेड़, विकास बुबकिया, रितु मेहता, सपना छाजेड़, चिराग कोठारी, गौरव सालेचा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक, विद्यार्थी और संगठन सदस्य उपस्थित रहे।

प्रतिभा सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम के प्रायोजक पारसमलजी, रंजीतजी व राहुलजी छाजेड़ रहे। मंच संचालन प्रमोद भंसाली द्वारा किया गया। समारोह में लगभग 250 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत वाद–विवाद प्रतियोगिता से हुई, जिसका विषय था – “विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल का उपयोग: सही या गलत”। इसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

निर्णायक मंडल में सीए सुरेंद्र पारख एवं नरेंद्र गोलछा शामिल थे। प्रतियोगिता में:

  • परी चौरडिया – प्रथम स्थान
  • भव्य नाहर – द्वितीय स्थान
  • अरिष्ट सुंदेचा एवं दिव्या डागा – संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

इसके पश्चात नाटक “3 ईडियट्स – एक बार फिर” का मंचन हुआ, जो विद्यार्थियों के करियर संघर्ष, पारिवारिक अपेक्षाओं और आत्मनिर्णय पर आधारित था। नाटक का संदेश था कि “हर व्यक्ति की सफलता का रास्ता अलग होता है, लेकिन आत्मविश्वास और मित्रता से हर मंजिल प्राप्त की जा सकती है।”

यह प्रस्तुति हाइब्रिड मोड में हुई, जिसमें कुछ दृश्य पाली सेवा मंडल हॉस्पिटल में फिल्माए गए थे। नाटक में प्रमुख कलाकार रितु मेहता, सीए ललित तलेसरा, लवकेश कोठारी, राजू सर (MTP), अनु तलेसरा, चिराग कोठारी, केतन मेहता व अन्य थे।

इसके अतिरिक्त “जर्नी कार्ड टू सक्सेस” नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने की योजनाएं रचनात्मक रूप से प्रस्तुत की। इसमें नव्या जैन प्रथम स्थान पर रहीं।

यह कार्यक्रम BJS की मासिक “फाउंडेशन प्रोग्राम श्रृंखला” का हिस्सा था, जो पुणे मुख्यालय के मार्गदर्शन में राष्ट्रव्यापी स्तर पर सामाजिक चेतना के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

भारतीय जैन संघटना एक राष्ट्रीय संस्था है, जो जैन समाज के उत्थान, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न है। समारोह का समापन सामूहिक फोटो सेशन और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज के युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य की दिशा में प्रेरित करने वाला सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button