गांव निम्बेड़ाकलां में हुए ब्लाइंड हत्याकांड का मात्र 24 घण्टों में पर्दाफाश
पुलिस टीमों ने हर पहलू की गहनता से जांच करते हुए किया हत्या के अनसुलझे मामले का खुलासा

जैतारण
मृतक की पत्नी व उसका साथी गिरफ्तार
मृतक की पत्नी व आरोपी भूपेन्द्र सेन के बीच प्रेम प्रसंग बना हत्या का मुख्य कारण
कार्यालय उप अधीक्षक पुलिस जैतारण (ब्यावर)
झुंठा ब्यावर / रायपुर – जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आई.पी.एस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेन्द्र शर्मा तथा वृत्ताधिकारी जैतारण सत्येन्द्र सिंह नेगी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण धौलाराम उप निरीक्षक ने टीम सहित कार्य करते हुए ग्राम निम्बेडा कलां में हुए ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी, मृतक की पत्नी व उसके पड़ोसी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
विवरण- दिनांक 12 व 13.11.2024 की मध्यरात्रि को जैतारण थाना क्षेत्र के गांव निम्बेडा कलां में गोचर भूमी में एक लाश होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कचरूराम नायक गांव निम्बेडा कलां के रूप में हुई। मृतक की नाता ने बताया कि उसका पुत्र दिनांक 12.11.2024 को रात 10-11 बजे से ही घर से लापता था और सुबह उसकी लाश मिली। कचरूराम के गर्दन पर वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया देखने पर हत्या की आशंका होने
पर टीम का गठन किया गया। प्रकरण दर्ज किया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने घटना स्थल के आस पास की जानकारी एकत्र की, ग्रामीणों तथा मुखबिरों से सूचना संकलन की, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। समस्त प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करने पर पुलिस टीम को मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी। इस पर टीम ने अनवरत प्रयास के उपरांत समस्त साक्ष्य जुटाने के पश्चात मृतक की पत्नी व हत्या में उसके सहयोगी भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया।पुलिस जांच में पाया कि आरोपिया किरण का पति कचरूराम शराब पीने का आदि था जो आये दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था।
इसी बीच आरोपिया की उसके पडोसी भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू से दोस्ती हो गई तथा दोनों ने मिलकर कचरूराम को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या की योजन बना ली। योजना के अनुसार दिनांक 12-13.11.2024 की रात्रि को दोनों ने मिलकर कचरूराम की उसके घर में ही धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने के लिये लाश को गांव से दूर जंगल में फेंक दिया व खून सने कपडे व बिस्तर आदि जला दिये। सुबह पूर्व नियोजित योजना अनुसार लाश की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी ने रोने का नाटक शुरू कर दिया ताकि किसी को उस पर शक ना हो परन्तु सतर्क पुलिस टीम ने हर तथ्य की बारीकी से जांच करते हुए सभी घटनाक्रम की कड़ी से कडी जोडते हुए पूरी घटना का पर्दाफाश कर मृतक की पत्नी व भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू को हत्या के आरोप में गिरफतार कर लिया।
नाम पता आरोपी- 1. भूपेन्द्र सैन उर्फ राजु पुत्र कृष्णलाल उर्फ किशनलाल उम्र 28 साल निवासी निम्बेड़ाकला थाना जैतारण जिला ब्यावर।
2. किरण पत्नी स्व० कचरूराम नायक उम्र 28 साल निवासी निम्बेड़ा कलां थाना जैतारण जिला ब्यावर।
पुलिस टीम-
1. धोलाराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर।
2. राजदिपेन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बर जिला ब्यावर।
3. दीपाराम उनि पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
4. सोहनसिंह उनि पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर 5. राजेन्द्र सिंह एचसी 749 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
6. बजरंग त्रिपाठी एचसी वृत्त कार्यालय जैतारण जिला ब्यावर ।
7. राजाराम कानि नं0 1291 पुलिस थाना जेतारण जिला ब्यावर 8. श्री सुरेश कानि नं० 221 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
9. दिलीप कानि 340 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
10. हनुमान सहाय कानि नं0 1589 पुलिस थाना बर जिला ब्यावर।
11 . शिवनारायण कानि 1806 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
12. दुर्गाराम कानि.नं. 298 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर।
13. अजित सिंह कानि 148 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
14. किशोर कानि नं0 1242 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
15. अविनाश कानि नं0 1855 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर।
16. विकास कानि.नं. 738 पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर।
17 . प्रवीण चौधरी कानि 307 जिला साईबर सैल ब्यावर।
18. राकेश कानि अति० पुलिस अधीक्षक कार्यालय ब्यावर।
19. कैलाश कुमार विधि विज्ञान प्रयोगशाला अजमेर।
20. मनोज कुमार विधि विज्ञान प्रयोगशाला अजमेर
Some genuinely nice and useful info on this internet site, likewise I conceive the design holds superb features.
I would like to get across my gratitude for your generosity in support of folks who should have guidance on in this situation. Your real dedication to getting the message up and down turned out to be rather significant and has continually encouraged women just like me to realize their pursuits. Your personal warm and helpful guide can mean this much to me and substantially more to my office workers. Best wishes; from each one of us.
It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I desire to suggest you some interesting things or advice. Maybe you could write next articles referring to this article. I desire to read even more things about it!
Hi there, You’ve performed an incredible job. I will certainly digg it and personally suggest to my friends. I’m sure they will be benefited from this web site.
National Insurance Increase
Really helped me rethink how I provide liquidity in DeFi.
Feels like Rhino Bridge is ahead of the curve.