वर्ष भर गैर शैक्षणिक कार्यों की अधिकता व रिक्त पदों के बावजूद श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक है प्रशंसा के हकदार
वर्ष भर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों की भरमार के बावजूद कल घोषित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम में राजकीय विद्यालयों के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई के हकदार है।

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं को संगठन की ओर से बधाई प्रेषित की है।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने बताया की गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आम लोक सभा चुनाव और अधिकतम गैर शैक्षणिक कार्यों के बावजूद श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है। लगभग सभी राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर अच्छा परिणाम लाएं है,ऐसे में शिक्षकों को राधाकृष्णन संगठन की ओर से बधाई प्रेषित की है. साथ ही राज्य सरकार से यह मांग है कि उचित मंच पर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानजनक और प्रशंसनात्मक सम्मान किया जाए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर ने बताया की संघठन का मानना है कि यह परीक्षा परिणाम इस बात के भी द्योतक हैं कि इतने अधिक गैर शैक्षणिक कार्य, अनेकों रिक्त पद साथ ही पदोन्नति न होने से व क्रमोन्नत विद्यालयों में रिक्त पद के बावजूद श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिए जाने से सिद्ध होता है कि राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं बहुत मेहनती कर्मठ और विषय विशेषज्ञ हैं, उनकी प्रतिभा पर किसी प्रकार का प्रश्न चिह्न नहीं लग सकता।
ऐसे में अगर उन्हें श्रेष्ठ स्थिति में कार्य करने का अवसर दिया जाए व गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर दिया जाए और रिक्त पदों को भर दिया जाए तो राजकीय विद्यालय एक नई इबारत लिखने के लिए तत्पर रहेंगे व निजी विद्यालय उनके सामने कहीं नहीं खड़े होंगे।
ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन राज्य सरकार से यह निवेदन करता है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करते हुए रिक्त पदों को अभिलंब भरा जाए।
Would love to constantly get updated great web site! .
Very efficiently written information. It will be beneficial to everyone who employess it, as well as yours truly :). Keep up the good work – looking forward to more posts.