Religious

बाली मे कल्प शीला श्री आदी साध्वी भगवंतो का चातुर्मास हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

बाली मे कल्प शीला श्री आदी साध्वी भगवंतो का चातुर्मास हर्षोल्लास के साथ हजारो गुरू भंगवत की निश्रा मे संपन्न हुआ।

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

महाराणा प्रताप चोक से प्रारम्भ जो बाली नगर होते हुए मीठी मा आराधना भवन मे गुरू भगवतो का विधि विधान से प्रवेश हुआ गोङवाङ की धरा बाली मे बाली ट्रस्ट मंङल के अध्यक्ष बाबुभाई मीठी माॅ सचिव कांतीभाई , पुरा ट्रस्ट मंङल ,बाली जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेद्र परमार महावीर जैन नवयुवक मंडल के सचिव विक्रम बी.राठोङ, पंचम के अध्यक्ष सज्जन रांका, फुलवारी के अध्यक्ष दिलीप धोका भोजनशाला के कमलेश धोका आदी गण मान्य पधारे कल्पशीलाश्री साध्वी माराज साहेब के 50 वषीॅय संयम जीवन निमिॅत त्रिदिवसीय रत्नत्रयी महा महोत्सव

बाली की मेहता परीवार की कुल दिपिका कल्पशीला श्रीजी (कमला माराज) के संयम जिवन के 50 वषीॅय अनुमोदनार्थ बाली मे संयम सुवर्ण चातुर्मास मे हजारो की संख्या मे गुरूभक्त बाली पधारेगे, मेहता परीवार की कुल दिपीका का ऐक ऐतिहासिक चातुर्मास होगा

7 जुलाई 2024 रवीवार को महाराणा प्रताप चोक से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ हुई प्रवेश के दिन मुंबई , कोयंबतुर, धोलवङ, मद्रास,इरोङ, थाना , सुरत वापी , भायदर ,आदी शहरो से गुरू भक्त पधारे गे जो मीठी माॅ आराधना भवन मे साध्वी भंगवत का मांगलिक प्रवचन होगा संगीत की रमझट युवा संगीतकार भायंदर का सितारा नाङोल निवासी अभिषेक परमार भायंदर भक्ती की रमझट अपने साथी कला कारो के साथ धुम मचाई।

तत् पश्चात संध दोपहर 12 बजे स्वामीवात्सल्य, पंच कल्याणक पुजा महिला मंङल,संयम वस्त्र केशर छाटना होगा शाम का स्वामीवात्सल्य शाम जिनालय मे महाआरती रात्रि महाआरती अभिषेक पार भायंदर द्वारा 8/7/2024 सोमवार सुबह नवकारसी, कलपशीला श्री जी म्राज साहेब के 59 साल संयम जीवन के निमिॅत प्रव्रजया का पानेतर संगीत कार्यक्रम कमलेश जैन शिवगंज संवेदना फेनेल शाह अहमदाबाद दोपहर का स्वामीवात्सल्य दोपहर को 2बजे मेंहदी वितरण गाव सांझी होगी।

शाम का स्वामीवात्सल्य संध्या भक्ती कमलेश जैन 9/7/2024मंगलवार सुबह नवकारसी ,सक्रस्वत अभिषेक विधिकारक जसवाल शिवगंज दोपहर का स्वामीवात्सल्य, सामूहिक आयबिल की तपस्या, दोपहर 2 बजे सामुहिक सामाईक होगी। शाम का स्वामीवात्सल्य संध्या भक्ती होगी।

Advertising for Advertise Space

आयोजक श्री ओसवाल श्वेताम्बर मूर्ति पुजक तपागचछ जैन संध बाली चातुर्मास मे बाली के कमला माराज साहेब, वीणा माराज, पिंकी माराज, जिनल माराज इनका जन्म बाली मे हुआ था बाली कि कुल दिपिका है जिन्होने संयम लेके बाली का नाम रोशन किया है।  साथ मे संयम शीला माराज साहेब का चातुर्मास बाली मे हो है कमला माराज की दिक्षा ऑकावा स्कुल नंबर 3 मे हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button