Newsबड़ी खबर

चेटीचंड महापर्व 10 अप्रेल को सिन्धी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा

सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का प्राकटय दिवस चेटीचंड महापर्व आगामी 10 अप्रेल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

सिन्धी समाज के समाजसेवी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि चेटीचंड महापर्व के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सिन्धी समाजजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नाथद्वारा झूलेलाल मंदिर में भगत टेऊंराम के सानिध्य व वरिष्ठ समाजसेवी गोरधनदास जेथानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में समाजजनों ने इसचेटीचंड महापर्व के उपलक्ष में प्रति वर्ष की भांति विभिन्न भजन-संगत, ध्वजारोहण, छेज, यज्ञोपवीत, सामूहिक मुंडन संस्कार व शोभायात्रा सहित विभिन्न अनुष्ठान, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अपने विचार व सुझाव रखे।
बैठक में हीरालाल गुरनानी, भगत मंघाराम, हेमनदास भोजवानी,चेलाराम लखवानी, परमानंद गुरनानी, गुलशन विधानी, गोविंद मनकानी, कमल वैशनानी, पुरुषोत्तम परियानी, सतपाल गाँधी, सुनील हेमराजानी, सुरेश लोंगवानी, किशोर पारदासानी, नारूमल लालवानी, हरीश राजवानी, कालू भगत, परमानंद तनवानी, किशोर लखवानी, लाल भगत, मनीष सबदानी व हेमंत भगत सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाजजन मौजुद थे।

यह भी पढ़े   मनुष्य अपनी मुक्ति एवं सहजता से उध्दार के लिए भागवत सुने- कुलदीप तिवारी

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button