अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नपा के तत्वावधान में आज़ाद मैदान में नगर स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन
- सादड़ी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगरपालिका के तत्वावधान में आज़ाद मैदान में नगर स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कार्मिको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों ने योगाचार्य मोहन लाल सोलंकी,अमृत सिंह राजपुरोहित व अरविंद पुआलसा के निर्देशन में योगाभ्यास किया।
अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारत माता व धनवंतरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू हुए नगर स्तरीय कार्यक्रम में योग दिवस के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सर्व प्रथम योग प्रशिक्षक अमृत सिंह राजपुरोहित ने योग संदेश व योग की जानकारी दी तत्पश्चात मोहनलाल सोलंकी ने ऊं का उच्चारण कराकर प्रार्थना संगच्छध्वं सवदंध्वं…. कराई।
तत्पश्चात सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा चालन,स्कंध चालन,कटि चालन,जानु संचालन करवाएं। तत्पश्चात खड़े आसन ताड़ासन, वृक्षासन ,पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन तथा भद्रासन, वज्रासन, शशकासन आदि बैठकर आसन करवाएं। इसके बाद मोहनलाल सोलंकी ने उल्टे लेटकर व सीधे लेटकर आसन करवाएं। तत्पश्चात कपाल भाति, अनुलोम-विलोम ,शीतली,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया।समाधि मुद्रा में ध्यान करवाने के बाद संकल्प दिलाया। शांति पाठ करवाया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी, एडवोकेट संजय बोहरा, हस्तीमल वैष्णव, डाक्टर मानसिंह भदौरिया, डाक्टर विजेंद्र सिंह,जयेश पालीवाल,परबत सिंह राठौड़, राकेश माली समेत कई प्रबुद्ध जन व कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नगर के श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया जिसमें विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों के साथ एस डी एमसी एस एम सी सदस्यों सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s really informative. I’m gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!