शाहपुरा न्यूजShort News
भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपाइयों ने आमजन को ORS का घोल पिलाया
- शाहपुरा
शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा की प्रेरणा से नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा एवं युवा नेता पवन सुखवाल के नेतृत्व में कलिंजरी गेट सत्यनारायण जी की बगीची पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं युवा मोर्चा शाहपुरा के द्वारा इस भयंकर गर्मी नौतपा को देखते हुए लोगों को ORS का शीतल घोल पिलाया गया. जिसमें गोपाल घुसर, केलाश धाकड, मोहन गुर्जर पार्षद, चंद्रप्रकाश चौधरी, नगर महा मंत्री महावीर सैनी, जीतेन्द्र पाराशर, विठल शर्मा गोविंद प्रजापत, चेतन वैष्णव, मोहन रेगर, नारायण तेली, प्रकाश धाकड़, कार्यकर्ता ने सेवा कार्य किया।