Local NewsShort News
उप प्राचार्य पदस्थापन होने पर किया अभिनंदन

- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की स्नेहलता गोस्वामी व प्रकाश परमार का उप प्राचार्य पद पर पदोन्नति होकर पदस्थापन मिलने पर विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया स्नेहलता गोस्वामी का स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में तथा प्रकाश परमार का राउमावि गुड़ा जाटान में उप प्राचार्य के रूप में पदस्थापन होने पर माली के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने साफ़ा शाल माला से सम्मानित किया तथा बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्नेहलता गोस्वामी व प्रकाश परमार ने भी इस विद्यालय की यादों को याद करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।












