NewsLocal News

बेंगलुरु में मेघवाल छात्र की आत्महत्या प्रकरण में सीएम से कार्यवाही की मांग

  • देसूरी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा देसूरी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम देसूरी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर बेंगलुरु में अध्ययनरत मेघवाल समाज के छात्र की में आत्महत्या प्रकरण के मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की हैं।


Demand for action from CM in suicide case

आत्महत्या प्रकरण की जाँच करवाने के लिए दिए गए ज्ञापन में लिखा गया कि राजस्थान के बाड़मेर निवासी मेघवाल समाज के छात्र लोकेंद्र सिंह पुत्र अमित धणदे कर्नाटक के बेंगलुरु में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का छात्र था। जिसे सहपाठियों ने जातिगत रूप से प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए विवश किया। उनके पिता ने इसके बारे में पहले भी कॉलेज प्रशासन को लिखित में शिकायत की थी और बेंगलुरु पुलिस के संबंधित पुलिस थाने में भी लिखित नामजद शिकायत की गई थी। इसके चलते अगर महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई करती तो यह दुखदाई अनहोनी नहीं होती।

WhatsApp Image 2024 06 14 at 18.21.11

ज्ञापन के मुताबिक चूंकि छात्र राजस्थान का था, अतः मुख्यमंत्रीजी से अपेक्षा की जाती है कि इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर संभव हो शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही हेतु प्रयास करें।
श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा देसूरी के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा व कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़ के नेतृत्व में सौपे गए इस ज्ञापन के दौरान पदाधिकारी नारायणलाल तंवर, प्रकाश मोबारसा, ललितेश मोबारसा, टेकाराम देसूरी, किरण कुमार, मोडाराम जोबा, छगन दहिया, नरेंद्र फुलवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button