News
चामुंडा माताजी मंदिर नाणा के भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
राजस्थान न्यूज-18 लाख खातों में गैस सिलेंडर की सब्सिडी ट्रांसफर की गई
रिपोट डीके देवासी.
वार्षिक मेला महोत्सव के दौरान चामुंडा माताजी मंदिर नाणा के भजन संध्या कार्यक्रम में शरीक होने के लिए श्रद्घालु बड़ी संख्या में पहुंचे
उपखण्ड बाली में नाणा क्षेत्र के मेले में पधारे हुए सभी भक्त जनों का समस्त रेलिया ग्रामवासी हार्दिक स्वागत करते है। चामुंडा माताजी मंदिर नाणा में आज देशी वीणा भजन संध्या माताजी के मंदिर प्रागण में संपन्न हुई। नाणा गांव के सबसे बडे तीर्थ दर्शनार्थ क्षेत्र चामुंडा माताजी का वार्षिक मेला महोत्सव भजन संध्या आयोजित हुई जिसमे सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
इस दौरान चामुंडा माताजी वार्षिक मेला महोत्सव में देशी वीणा भजनी देवासी कलाकार लुन्दडा, बेडा, चामुंडेरी, वीरामपुरा भागल, मालनू एवं आसपास के क्षेत्र से आए। मिला वहीं जगतकल्याण की कामना के लिए महाशांतिधारा करने का सौभाग्य विरकाजी परमार माताजी भोपाजी वणियाजी परमार भेरूजी के भोपाजी करने का सौभाग्य मिला।