शाहपुरा चिकित्सालय का निर्देशक सोनी ने किया निरीक्षण

- शाहपुरा
आज MD-NHM चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जितेन्द्र सोनी ने जिला चिकित्सालय शाहपुरा मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक जैन के साथ निरीक्षण किया।
उन्होने चिकित्सालय मे लू ताप घात से संबधित रोगियो तथा रामाश्रय (वृद्धजन) मे भर्ती रोगियों से हाल चाल जाने तथा उनसे यहाँ दंवाईयो के बारे में पूछा कि दंवाईया बाहर से तो नही खरीद रहे हो तो रोगियो ने सभी सुविधाये यहाँ निशुल्क मिलने की कहा। यहाँ उन्होने रोगियो के लिए पीने के पानी वार्ड मे डक्ट तथा ताजी ठण्डी हवा के लिए कुलर आदी के बारे मे जानकारी ली।
वृद्धजनो से और कोई दिक्कत के बारे मे पुछा तो उन्होने कोई दिक्कत नही होना बताया। उन्होने वार्ड, रामाश्रय वार्ड, डायलिसिस, एसएनसीयू तथा डीडीसी का निरीक्षण किया। डीडीसी मे कितने प्रकार की दंवाईया उपलब्ध है इस बारे मे तथा कितनी प्रकार की जांचे हो रही है यह भी जानकारी ली। उन्होने निरिक्षण पश्चात कार्यव्यवस्थाओ की सराहना की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई, अतिरिक्त निदेशक डॉ० मुश्ताक खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० घनश्याम चांवला एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे।
Thanks for another wonderful article. Where else may just anyone get that kind of info in such a perfect way of writing? I’ve a presentation next week, and I am at the look for such info.