Short News

बनेडा स्पोर्टस नेटबॉल क्लब के दीपक भोई ने सब जुनियर नेशनल फास्ट 5(five) नेटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी। राजस्थान सब जुनियर टीम की प्रथम चयन ट्रायल जयपुर के एशियन इंटरनेशनल स्कूल 16 मार्च को हुई। जिसमें दीपक भाई का फाइनल चयन हुआ। राजस्थान टीम का कैंप जयपुर इंटरनेशनल स्कूल मे 22 मार्च से 26 मार्च को सम्पन हुआ यह प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा मे 27 मार्च से 29 मार्च को संपन्न हुई। जिसमे दीपक उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम का प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही राजस्थान के प्रथम प्राप्त किया जिसमे जिले व गाँव के खेल प्रेमियों मे खुशी के लहर छा गई नेटबॉल क्लब संरक्षक गोपाल सिंह सिसोदिया व भीलवाड़ा वॉलीबॉल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी क्लब के अध्यक्ष भेरू सिंह राणावत (मारासा) ने बधाई दी इसके पूर्व भी दीपक राजस्थान जुनिएर टीम का प्रतिनिधित्व कर चूके है।

बनेडा खेल प्रेमयो मे खुशी के लहर छा गई इस अवसर पर बनेडा इगल क्रिकेट क्लब के सचिव महेंद्र सिंह राठौर, सुमंत् सिंह राठौर, गंपत् घुसर, नारायण आचार्य, अरिफ खान ईलियास खान रीसालत खान, अमन लोट, हारुन खान, सोयब, अमित शर्मा, किशन खटीक, राहुल सोनी, परमेश्वर दमामी, मगन तगया ,शालू सोलंकी ,दलपत सिंह ,राहुल जीनगर ,आदि खिलाड़ीयो ने दीपक को उज्जवल भविष्य की खुब सारी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:52