बड़ी खबरNews

कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डॉ जे. पी. मिश्रा का स्वागत

कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डाॅ जे. पी. मिश्रा, निदेशक अटारी का केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ, महेन्द्र सिंह चांदावत एवं केन्द्र के कर्मचारियों ने स्वागत किया

रायपुर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – आज रायपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डाॅ जे. पी. मिश्रा, निदेशक अटारी का केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ, महेन्द्र सिंह चांदावत एवं केन्द्र के कर्मचारियों ने स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र के प्रशासनिक भवन एवं किसान हाॅस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के साथ-साथ कार्य को जल्दी से जल्दी पुरा करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म के विकास कार्य की सराहना करते हुए फार्म के विकास हेतु अपने बहुमूल्य सूझाव दिए। ताकि भविष्य में कार्यक्षेत्र के किसानों को फार्म से उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर बीज केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाये जा सके।

उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रदर्शन इकाइयों का निरीक्षण किया साथ ही केन्द्र के वैज्ञानिको डाॅ. निधि एवं श्री नितेश शर्मा द्वारा विकसित कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवीन तकनीको पर बनाये गये माॅडलो का अवलोकन किया। केन्द्र द्वारा ’’वन केवीके-वन प्रोडक्ट’’ के अन्तर्गत मेहन्दी पाउडर की प्रशंसा करते हुए मेहन्दी के अन्य उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार करने हेतु निर्देश दिए। प्राकृतिक शुद्ध मेहन्दी को किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया।

साथ ही रायपुर के प्रगतिशील किसान श्री सुशील चौधरी पुत्र श्री बाबुलाल चौधरी के फार्म का भ्रमण किया एवं उनके द्वारा की जा रही समन्वित कृषि प्रणाली जिसमें बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना, नैपियर इकाई, थार शोभा एवं जैविक खेती के कार्यो की प्रशंसा की एवं क्षैत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने के लिए प्रोत्साहित किया।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button