Short Newsस्थानीय खबर
पावा में नीम का पेड़ हटाने को लेकर पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद, यातायात किया डाईवर्ट
सुमेरपुर| गांव के बस स्टेंड स्थित गुड़िया मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक विशाल नीम के पेड़ को हटाने को लेकर गुरूवार को बस स्टेंड से टिटावाडी तक वाहनों का आवागमन बंद किया गया। इस दौरान कई घंटों तक यातायात डाईवर्ट रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली आपूर्ति भी करीब पांच घंटो तक ठप रही। जिससे शाम के समय घरों में अंधेरा छाया रहा। गृहणियों को रसोई बनाने में दिक्कतें झेलनी पड़ी। रात्रि में साढ़े 7 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। क्रेन की सहायता से विशाल नीम के पेड़ को कट्टर से काटकर हटाया गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़े सुमेरपुर: स्काउट चरित्र निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ आंदोलन: सिंघाडिया