सघन सतर्कता जांच अभियान के दौरान पकड़ी विद्युत चोरी
- सुमेरपुर
जोधपुर डिस्कॉम द्वारा चलाये जा रहे सघन सतर्कता जांच अभियान के तहत पाली जिले में विद्युत चोरी पकडने के साथ ही बकाया राशि अथवा पूर्व में विद्युत चोरी पर विच्छेद हुए कनेक्शनों के परिसरो के भौतिक सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
जोधपुर डिस्कॉम पाली के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विशेष सतर्कता जांच के दौरान जिले में गतदिनों किए गए औचक निरीक्षण में विद्युत चोरी व दुरुपयोग के कुल 197 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें 54 विद्युत चोरी व 139 दुरुपयोग के प्रकरण पकडे गये। जिनका 8.46 लाख विद्युत चोरी व 9.85 लाख दुरुपयोग कुल 18.31 लाख रुपये अनुमानित राजस्व का आंकलन किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अप्रेल से अब तक कुल 162 विद्युत चोरी के प्रकरण व 544 विद्युत दुरुपयोग के प्रकरण पाये गये है जिनका 54.34 लाख रुपये राजस्व का आंकलन कर 19.92 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली की गई तथा 10 उपभोक्ताओ/गेर उपभोक्ताओ के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना पाली में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।
मीटर के साथ छेडछाड कर विद्युत चोरी करते पकडा-
अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान सोजत रोड़ एवं बगडी नगर में मीटर के साथ छेडछाड कर विद्युत चोरी करते हुये तीन घरेलु उपभोक्ताओ के सतर्कता प्रतिवेदन बनाये गये है उन्होंने बताया की सघन सतर्कता जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।