Breaking News

सघन सतर्कता जांच अभियान के दौरान पकड़ी विद्युत चोरी

  • सुमेरपुर
  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

जोधपुर डिस्कॉम द्वारा चलाये जा रहे सघन सतर्कता जांच अभियान के तहत पाली जिले में विद्युत चोरी पकडने के साथ ही बकाया राशि अथवा पूर्व में विद्युत चोरी पर विच्छेद हुए कनेक्शनों के परिसरो के भौतिक सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। FB IMG 1718116920363

जोधपुर डिस्कॉम पाली के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विशेष सतर्कता जांच के दौरान जिले में गतदिनों किए गए औचक निरीक्षण में विद्युत चोरी व दुरुपयोग के कुल 197 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें 54 विद्युत चोरी व 139 दुरुपयोग के प्रकरण पकडे गये। जिनका 8.46 लाख विद्युत चोरी व 9.85 लाख दुरुपयोग कुल 18.31 लाख रुपये अनुमानित राजस्व का आंकलन किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अप्रेल से अब तक कुल 162 विद्युत चोरी के प्रकरण व 544 विद्युत दुरुपयोग के प्रकरण पाये गये है जिनका 54.34 लाख रुपये राजस्व का आंकलन कर 19.92 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली की गई तथा 10 उपभोक्ताओ/गेर उपभोक्ताओ के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना पाली में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।

मीटर के साथ छेडछाड कर विद्युत चोरी करते पकडा-

FB IMG 1718116923429

अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान सोजत रोड़ एवं बगडी नगर में मीटर के साथ छेडछाड कर विद्युत चोरी करते हुये तीन घरेलु उपभोक्ताओ के सतर्कता प्रतिवेदन बनाये गये है उन्होंने बताया की सघन सतर्कता जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button