Short NewsLocal News
समर कैंप के तीसरे दिन बालिकाओं ने लिया ऊर्जा बचत का संकल्प

- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन बालिकाओं ने ऊर्जा बचत का संकल्प लिया।
समर कैंप प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में मधु गोस्वामी मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल सुशीला सोनी वीरमराम चौधरी मनीषा सोलंकी ने ऊर्जा के स्रोत, महत्व पर प्रकाश डाला व ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता को स्पष्ट किया तथा गतिविधियां करवाई।

प्रकाश कुमार शिशोदिया ने उपस्थित बालिकाओं को ऊर्जा की बचत करने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद कन्हैयालाल रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 1जुलाई से विद्यालयों में समर कैंप आयोजित कर प्रतिदिन गतिविधि आधारित शिक्षण कराया जा रहा है।











