सनोदिया की राजकंवर ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता रजत पदक, गांव का नाम किया रोशन

गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
सनोदिया (कंवलियास)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनोदिया की होनहार छात्रा राजकंवर ने राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
राजकंवर, जो भगवत सिंह राठौड़ की पुत्री हैं, ने 17 वर्ष आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों, परिवारजनों और विद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और स्वर्ण पदक विजेता
राजकंवर ने इससे पहले राज्य स्तर पर हुए हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीता और राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक
राजकंवर ने राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए लालगढ़ जाटान (श्रीगंगानगर) में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। तत्पश्चात, उन्होंने महबूब नगर, तेलंगाना में हुई राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा बनते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
गांव में खुशी की लहर
राजकंवर की इस उपलब्धि से सनोदिया गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनका यह सम्मान क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.