NewsLocal NewsShort News

महिला मंगल गीतों के पांच दिवसीय कार्यक्रम की अंतिम तैयारी जोरों पर

सादड़ी- प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के प्रांगण में महिला मंगल गीतों के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत रूपरेखा बनाते हुए एवं अंतिम तैयार हेतु कार्यकर्ता अपनी अपनी सहभागिता देने में तत्पर है.

इस दौरान संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने संवाददाता को बताया श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के नेतृत्व में श्री श्रीयादेवी मंदिर सादड़ी के प्रांगण में महिला मंगल गीतों के पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा चर्चा करके तैयारियां जोरों शौरों पर की गई इस तैयारी में समस्त कार्यकर्ताओं की टीम कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

यह भी पढ़े   कपड़ा व्यापारी के घर से 50 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवरात व 10 लाख नगद चोरी की वारदात का खुलासा


व्यवस्थापक प्रवीण कवाड़िया, उपाध्यक्ष छगन लुणिया,सचिव नारायण कपुकरा, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा, वरिष्ठ सलाहकार मांगीलाल लुनिया सलाहकार कैलाश मोरवाल,जगदीश प्रजापत नगरीय सेवा,मोहित प्रजापत, सुरेश ,गोपाल, प्रमोद,भेरूलाल, प्रवीण सी, दिनेश कवाड़िया,रामलाल, मदनलाल,नारायण,राजु,मालाराम, प्रवीण,अशोक कपूरचद,चेनाराम, शिवलाल,गौरव, प्रवीण, ललित,मदन,सुरेश,,फूलचंद, मनोज, बगदाराम ,प्रकाश ,ताराचंद ,मुकेश,किशोर, इत्यादि तैयारियों में जुटे हुए है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:15