अब पत्रकार पा सकेंगे 10000 तक आर्थिक सहायता
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्य दुर्घटना होने पर तत्काल पा सकेंगे 10,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता, सदस्यों को मिली पद की ज़िम्मेदारी
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पत्रकारों की सुरक्षा से लेकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु चर्चा की गई।
संगठन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि संगठन से जुड़ा कोई भी सदस्य अथवा पदाधिकारी किसी दुर्घटना का शिकार होता है अथवा बीमार पड़ता है और उसे आकस्मिक आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा 24 घंटे के अंदर ₹10,000/ तक की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी ताकि उस सदस्य या पदाधिकारी का समय से इलाज हो और जरूरत के समय आर्थिक मदद काम आ सके।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि यह आर्थिक मदद योजना आज से ही लागू कर दी गई है उक्त योजना लागू होते ही सभी सदस्यों व पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा जहां एक तरफ आर्थिक सहयोग योजना लागू की गई वही पांच सदस्यों को पद की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई जिसमें दैनिक अमर स्तम्भ प्रदेश संवाददाता पप्पू यादव को कानपुर मंडल मंत्री, पब्लिक स्टेटमेंट संवाददाता मोहम्मद जुनैद को जिला महामंत्री, भारत संवाद न्यूज ब्यूरो चीफ अमर वर्मा को जिला सूचना मंत्री, स्वतंत्र सवेरा जिला संवाददाता सुहैल मंसूरी को जिला प्रचार मंत्री, वंदे भारत न्यूज जिला संवाददाता मोहम्मद शादाब रईस को जिला मीडिया प्रभारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की बैठक में प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह ने 16 जून को होने वाले “कर्म प्रतिष्ठा सम्मान समारोह” के विषय पर राष्ट्रीय कमेटी से चर्चा की जहां पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ता, पत्रकार व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित हुवा तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करने पर विचार विमर्श किया गया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा उक्त बैठक में लिए गए तीनों निर्णय की सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने अत्यधिक प्रशंसा की।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, मंडल मंत्री पप्पू यादव, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शादाब रईस, जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, राहुल कुशवाहा, राजकुमार सैनी, अमन अहमद, मोहम्मद आमन, राजकुमार, सौरभ वर्मा, शिशुपाल सिंह इत्यादि रहे उपस्थित।