लोकसभा चुनाव 2024National News

लोकसभा चुनाव-2024 सामान्य पर्यवेक्षकों ने किया नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण

जयपुर।
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती कामिनी चौहान रतन एवं दिलराज सिंह ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में संचालित विभिन्न नियंत्रण कक्षों एवं प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित सामान्य पर्यवेक्षकों को सी-विजिल कंट्रोल रूम, चुनाव नियंत्रण कक्ष, आचार संहिता नियंत्रण कक्ष एवं चुनाव प्रकोष्ठ सहित लोकसभा चुनाव के तहत संचालित नियंत्रण कक्षों एवं प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली एवं कार्य प्रगति की जानकारी दी।
सोशल मीडिया सेल एवं लाइव वेब कास्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक प्राप्त 177 में से सभी 177 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 43 मिनट से भी कम है। जो कि लोकसभा चुनाव के तहत पूरी टीम का सतर्कता एवं समर्पण भाव से कार्य निष्पादन का परिणाम है। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षकों ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सामान्य पर्यवेक्षकों ने सी-विजिल कंट्रोल रूम, चुनाव नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को नियंत्रण कक्षों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। सामान्य पर्यवेक्षकों के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार, सोशल मीडिया सेल प्रभारी ऋतेश कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
11:53