12 वी विज्ञान में जांगिड़ समाज के लडके जबकि कला-वर्ग में लड़किया अव्वल रही
- पाली।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 12 वी विज्ञान व कला वर्ग मे जांगिड़़ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता विधालय परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया।
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि 12 वी विज्ञान वर्ग मे वन्देमातरम एकेडमी के छात्र संदीप सुथार ने 94:40 प्रतिशत, गुन्दोंज के सरकारी विधालय के छात्र दीपक जांगिड़़ ने 90:80 प्रतिशत, 12 वी कला संकाय में सांखला उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा तरूणा जांगिड़़ ने 91:60 प्रतिशत एवं इसी स्कूल की पूजा जांगिड़ ने 90:20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी ने अपनी अपनी स्कूलों में टाप किया।
चारों के 12, वी में अपनी स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टाप करने पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली के संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां, अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, मंत्री ओमप्रकाश लूंजा कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा सहित समाज पदाधिकारियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त दी है। समाज पदाधिकारियों ने कहां की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अध्यन्न के लिए समाज हर सम्भव सहायता देगा।