Local NewsNewsShort News

रेल रुणिचा श्री बाबा रामदेव मंदिर की कल पंचम वर्षगाठ महोत्सव का कल भव्य आयोजन

Grand celebration of 5th anniversary festival of Rail Runicha Shri Baba Ramdev Temple tomorrow.

संवाददाता रानी स्टेशन, भरत जीनगर

रानी के रेल्वे प्रांगण में स्थित रेल रुणिचा श्री बाबा रामदेव मंदिर की पंचम वर्षगाठ महोत्सव को लेकर कल की भजन संध्या को लेकर कार्यकर्ता जोरतोर से तैयारी कर रहे है कल की भजन संध्या में भजन सम्राट संजू बाबा एण्ड पार्टी कोटा प्रसिद भजन गायिका प्रीति प्रिया एण्ड पार्टी बरुट भजन सम्राट दिलु राजा एण्ड पार्टी रानी अपने भजनों की प्रसूति देगे इस भजन संध्या में अगले वर्ष की बोलिया जाएगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ व विशिष्ठ अतिथि रानी स्टेशन अधीक्षक विजयसिंह शेखावत होगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री बाबा रामदेव रेल रुणिचा मंडल के अध्यक्ष जोधाराम कुमावत सचिव अशोक अरोड़ा राजेंद्र अग्रवाल बाबूलाल नानेचा रोशन धोका मनीष मेहता सुमित जैन जगदीश खंडेलवाल भुवनेश गहलोत शैलेश अग्रवाल आदि कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हे.


यह भी पढ़े  फालना की अचला शर्मा को जयपुर में नारी गौरव सम्मान हुआ प्राप्त


न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।
Back to top button
17:17