बड़ी खबरNewsभीलवाड़ा न्यूज

हरी सेवा फ्रेशर पार्टी का समारोह पूर्वक हुआ आयोजन

भीलवाडा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

हरी सेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भीलवाड़ा में सत्र 2023- 24 में डीएलएड में नव प्रवेश लेने वाले का डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण विद्यार्थियों द्वारा आज दिनांक09-05- 2024 को संस्था में स्वागत कार्यक्रम रखा गया |

  • प्राचार्य कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम की अध्यक्षता एवं सानिध्य तथा संत मयाराम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ|

महामंडलेश्वर द्वारा गत वर्ष वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले महिमा सेन ,अनुराग दाधीच, आशुतोष सोनी एवं पूजा प्रजापत को दुपट्टा पहन कर अभिनंदन पत्र के साथ इस संस्थान में प्रवेश के लिए आशीर्वाद प्रदान किया|
कार्यक्रम में छात्रा दीक्षा राठौड़, अक्षिता ,महिमा ,निकिता, मिथिलेश, सलोनी, रितिका, सीमा ,सुनीता, कृष्णा, अनीता आदि छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया|

दितीय वर्ष छात्रा रचना अपने अनुभव बताएं| प्रतिमा एवं निलक्षी प्रथम वर्ष छात्राओं ने आभार व्यक्त किया| नवीन पालीवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सुंदर पिरामिड प्रस्तुत किया |
प्रशिक्षण विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने बताया कि इस धार्मिक संस्था की मर्यादा अनुसार आचरण रखते हुए पूर्ण का कृपा के साथ अपना प्रशिक्षण प्रारंभ करें इसके साथ ही स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में प्रशिक्षण विद्यार्थियों को राष्ट्रहित देशहित अपनी संस्कृति के अनुरूप सनातन धर्म का पालन करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति में संलग्न रहते हुए प्रेरित किया संत मयाराम जी ने सभी को शुभकामनाएं दी |
प्राचार्य कैलाश चंद तिवारी ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार में बताया कार्यक्रम में हेमं, श्रीमती पल्लवी, ईश्वर लाल आसनानी ,हीरालाल गुरनानी, गोपाल ननकानी एवं संस्था के सभी अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल शर्मा श्रीमती शालिनी एवं छात्र अध्यापक तेजपाल गुर्जर ने किया|


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. I have not checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I will add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button