जयपुर में नोहर नागरिक मंच की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
जयपुर| स्थानीय सीकर रोड़ पर अनोखा गाँव रिसोर्ट में नोहर नागरिक परिषद जयपुर द्वारा शुक्रवार रात्रि को होली स्नहे मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मंचासीन अतिथियों में मुख्य रूप से भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत, भामाशाह ओम नारायण बिहानी, विधायक अमित चाचाण, संस्था के अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, मंत्री सुशांत पारीक, एफ सी जैन, महावीर प्रसाद चाचाण थे।
इस कार्यक्रम में चोरू लाल पुरोहित, युवा बोर्ड के पूर्व सदस्य हेमराज शर्मा, संदीप स्वामी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल भारती, मूर्तिकार महावीर भारती, ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, पूर्व प्रधान उर्मिला बिजारणियां, डॉ मनोज गोदारा, सत्यनारायण जोशी, राम भक्त ख्यालिया, कृष्ण कुमार जोशी, सोमदत्त शर्मा, देवेन्द्र लाटा, अशोक शर्मा एवम बड़ी संख्या में नोहर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग एवम मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में प्रस्तावित “नोहर भवन” के दानदाताओं एवम विधायक अमित चाचाण का भी आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शेखावाटी के कला कारों व डफ मंडली द्वारा होली के गीतों के साथ सभी ने पुष्पों की होली खेली। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिये स्वरूचि भोज रखा गया था।
- यह टॉप ट्रेन्डिंग 5 न्यूज भी देखें
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन
राजस्थान दिवस पर प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल करेंगे महन्त योगी रामनाथ अवधूत का सम्मान
लोकसभा चुनाव राजस्थान में 43638 वरिष्ठ नागरिक और 14385 दिव्यांग मतदाता करेंगे घर से मतदान
आचार संहिता लगने के बाद जोधपुर 32.88 करोड़ की जब्ती के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर
भारतीय नववर्ष पर भीलवाड़ा में 12 स्थानों से निकलेगी वाहन रैली,स्टेशन चौराहे पर होगी भारतमाता की आरती