Short News
नवगठित तहसील में शामिल करने के विरोध में दिया हुरडा जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]गौतम सुराणा कंवलियास[/box]
पुर्व सरकार द्वारा नव गठित तहसील अटालीं में हुरडा की ग्राम पंचायतों को जोड़ने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी को जनप्रतिनिधियों ओर ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा।
जनप्रतिनिधि ने बताया कि नवीन गठित अंटाली तहसील के बन जाने से इन सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र से लंबी दूरी होने और जुड़ाव नहीं होने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र वासियों की मांग है कि पूर्व की भांति स्थिति रखते हुए पूर्व तहसील में ही यथावत रखा जाए इसे लेकर ग्रामीण में भी आक्रोश है.

इस अवसर पर सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटु लाल गरड, कंवलियास सरपंच सीमा देवी कुमावत, महिपाल सिंह फलामादा, उखलिया सरपच आनंदी देवी, जालखेडा सरपंच सजनी देवी भील उप सरपंच राजमल गुर्जर , श्री कृष्ण नेता, धर्मीचंद बजाड़, भगवत सिंह कंवलियास,गढवाला का खेड़ा वार्ड पंच लादी देवी, हेमराज गोपाल लालावत के साथ सैकड़ों ग्राम वासि उपस्थित रहे











