Short NewsNewsReligiousखास खबर

भाटून्द में ग्रामवासियो ने सामूहिक अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा

अयोध्या में चल रहे श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखने के लिए गांव भाटून्द में भी भव्य आयोजन किया गया. जिसमें सभी रामभक्तो ने बढ़े उत्साह से भाग लिया।

श्री रामलला को मंदिर के गर्भगृह में बिराजते देख रामभक्तो की आंखों से खुशी के आंसु बहरहे थे और जयकारों के साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत व भव्य आरती की गयी। इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी में बहिनों द्वारा गांव के सभी मंदिरों को रंगोली व फूल-मालाओं से सजाया गया। प्रभातफेरी व सत्संग के आयोजन किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रामभक्तो का तिलक व मोली बांधकर स्वागत किया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गांव के सभी रामभक्तो के सहयोग से प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव सफल संपन्न हुआ।

भाटून्द में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाने  के लिए स्क्रीन लगाई गयी, ग्रामीणजनो ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।


यह भी देखे    श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर हुआ राममय: कलशयात्रा, हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन के बाद लाईव प्रसारण देख किया प्रसाद वितरण


अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाली में निकाली विशाल कलश यात्रा, सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने लिया भाग

One Comment

  1. Heya! I’m at work browsing your blog from my new iphone 3gs! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Carry on the outstanding work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button