Crime NewsShort News

मोटरसाईकिल ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार युवक हीराराम मीणा ने घटना स्थल पर दम तोड़ा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर 

callwebsite

पुर्व सरपंच सकु देवी के पुत्र हिराराम मीणा की मोटरसाइकिल और टैक्टर की दुर्घटना में मौत हुई.

WhatsApp Image 2024 07 13 at 18.07.51

बीजापुर निवासी हिराराम पुत्र मोहनलाल मीणा आज सुबह रातामहावीर रोड़ पर मोटरसाइकिल पर अपने खेत पर जा रहा था की सामने से आ रहे टेक्टर से टकरा गया टैक्टर के पिछवाडे लगे राड की चपैट में आने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस प्रशासन मौका स्थल पर पर पहुँच कार्य वाही कर रही है वही पारिवारिक सदस्यों और मीणा समाज ने शव उठाने से मना कर दिया उचित मुहावजा और हिराराम के परिवार के पालन पोषण को लेकर घटना स्थल पर लामबंद हुये वही पुलिस प्रशासन द्वारा समझाईश की जा रही है समाचार लिखे जाने तक हिराराम मीणा का शव घटना स्थल पर ही रखा गया है.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button