News

वारदात : किरायेदार 6 दिन बाद शादी से परिवार सहित वापस लौटा तो घर में हुई चोरी का पड़ा मालूम

पड़ोसियों को भी नही लगी भनक

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

लोकेशन – मेगड़दा

 

झुंठा ब्यावर / रायपुर – बर ग्राम में मेगड़दा रोड़ पर एक रहवासी मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर फरार हो गए। वारदात के दौरान किराए के मकान में निवास करने वाले प्रदीप प्रजापति अपनी पत्नी और बच्चों सहित 9 जुलाई को ग्वालियर में परिवार में शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे

उस दौरान सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जब रविवार को सुबह 9 बजे परिवार सहित प्रदीप प्रजापति वापस बर आया तो मकान के मैन गेट का ताला खोलकर घर में अंदर प्रवेश किया तो मकान का मैन गेट का ताला टूटा हुआ देख होश उड़ गए। तब कमरे में देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला और बक्से का ताला टूटा मिला और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिली। जिसके बाद बर पुलिस थाना में सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रदीप प्रजापति के द्वारा दी गई लिखित रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

 

जानकारी के अनुसार प्रदीप प्रजापति उम्र 32 वर्ष जो की इंटेक फार्मा में मेल नर्स के पद पर कार्यरत हैं। प्रदीप प्रजापति ने बताया की बर में मेगड़दा रोड़ पर किराए का मकान ले रखा हैं। जिसमे अज्ञात चोरों ने उसके किराए के मकान में कमरे के ताले तोड़कर सोने का झुमका,चांदी की करधोनी,पायल की जोड़ी सहित सोने चांदी के अन्य जेवरात और दो हजार की नकदी अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। वारदात के बारे में प्रदीप प्रजापति की रिपोर्ट पर बर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई हैं ।

पड़ोसियों को भी नही लगी भनक

चोरी की वारदात को लेकर चौकाने वाला मामला यह भी देखने को मिला की । जिस मकान में चोरी हुई उसके आसपास के पड़ोसियों को भी चोरी की वारदात की भनक नहीं लगी। क्योंकि घर के मुख्य गेट पर लगाया गया ताला सुरक्षित था। अज्ञात चोरों ने छत या दीवार से कूदकर घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आसपास के पड़ोसियों को भी किरायेदार के वापस आने पर चोरी की वारदात का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button