नरेगा कार्य स्थल पर निरीक्षण कर प्रचण्ड गर्मी में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी
बाली उप खण्ड की ग्राम पंचायत सैणा में सरपंच मीनाक्षी मीणा व चिकित्सा विभाग टीम ने नरेगा मे हो रहे कार्य स्थल पर जाकर श्रमिकों की प्रचंड गर्मी में कार्य एवं पेयजल की व्यवस्था देखी।
कार्य स्थल से करीब 500मीटर दूर से पीने का पानी दो श्रमिक लाते है जब की कुल 60 श्रमिकों का मिस्टोल है!मौके पर 44 श्रमिक उपस्थित मिले!मेट ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए चार श्रमिक हो तो पेयजल व्यवस्था सही होगी!कार्य स्थल पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण आम श्रमिकों को इस प्रचंड गर्मी मे करीब 600मीटर दूर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ती है! प्रतिदिन कार्य दिवस पर दो बार आने -जाने की समस्या है!कार्य स्थल पर विश्राम के लिए छायादार आस -पास कोई सुविधा भी नही है!मौके पर तेज गर्मी से एक श्रमिक की तबीयत बिगड़ने पर तुरन्त उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया!चिकित्सा विभाग की ओर से प्रचण्ड गर्मी से बचाव व राहत के लिए विभिन्न उपाय बताते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये!कार्य स्थल पर ओ आर एस पैकेट बाटे गये !पानी के लिए दो श्रमिक बढाने के लिए मेट को कहा।
सरपंच मीनाक्षी मीणा ने संबंधित विभाग व प्रशासन से छाया की व्यवस्था के साथ प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए कार्य समय 6 बजे से 11 बजे तक करवाने की मांग की है!इस मौके पर सरपंच मीनाक्षी मीणा,चिकित्सा प्रभारी अशोक कुमार ,सहायिका सीता देवी मीणा,मेट बाबु लाल भाटी ,देवाराम मीणा सहित श्रमिक मौजुद रहे!