राज्यpoliticsबड़ी खबर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दिल्ली में कैट विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन करेगा आयोजित

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालक़िले की प्राचीर से देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “ लखपति दीदी” योजना की घोषणा की गई थी जिसके अनुसरण में कैट रिटेल ट्रेड के महत्वपूर्ण अंग डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र के दो बड़े संगठनों एसोसिएशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एंटीटीज़ ऑफ़ इंडिया (एडीएसईआई) तथा फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफ़डीएसए) के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस , 8 मार्च को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक “ विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन” आयोजित कर रहा है। इस महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हज़ार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेकर “ धन्यवाद मोदी जी “ का जयघोष करेंगी।

मुम्बई/ललित दवे

देश के सभी राज्यों की 25 हज़ार लखपति दीदी लेंगी सम्मेलन में भाग

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल तथा एडीएसईआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने डायरेक्ट सेलिंग रूल्स बनाये हैं जिससे इस व्यापार से जुड़े लाखों लोग जिनमें विशेष रूप से महिलाएँ हैं, को स्वयं की स्किल से व्यापार करने में आसानी हुई है और यह सभी महिलाएँ लखपति दीदी हैं और लखपति दीदी कार्यक्रम के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़े स्तर पर सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया जाएगा।

खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में लगभग 50 हजार करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के साथ, इस क्षेत्र में सीधे 1.25 करोड़ से अधिक व्यक्तियों जिनमें लगभग 50 लाख से अधिक महिलाएँ हैं, को स्व-व्यापार दिया जा रहा है वहीं इस व्यापार के ज़रिए अन्य लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ एवं रोज़गार मिल रहा है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ मेल खाते हुए, डायरेक्ट सेलिंग आत्मनिर्भर भारत, नारी शक्ति, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और मेक इन इंडिया जैसी पहलों के महत्वपूर्ण विजन को अमली जामा पहना रहा है। इस क्षेत्र ने भारत में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


यह भी पढ़े   संवाद, समझ और सम्मान से मिलता है रिश्तों को परवरिश – मुनि मेधांश


शंकर ठक्कर ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कैट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन सही अर्थों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, उनके कौशल विकास तथा लखपति दीदी योजना के राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव को विहंगम स्तर पर दिखाएगा तथा मोदी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में महिलाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए देश भर में एक विशिष्ट अभियान चलाने की कार्य योजना तैयार करेगा।

एडीएसईआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस लखपति दीदी महासम्मेलन में जहां डायरेक्ट सेलिंग व्यापार कर रही उन लखपति दीदियों जिन्होंने अपने कौशल से व्यापार में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं, को सम्मानित किया जाएगा वहीं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियों को अर्जित करने वाली चुनिंदा महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।


यह भी पढ़े    कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं हो सकता-मनोज आहूजा


एफ़डीएसए के महामंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार से जुड़ी कंपनियाँ लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देगा जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों और न केवल स्वयं अपना उद्यम चलायें बल्कि बड़ी मात्रा में अन्य लोगों को रोज़गार भी दें।

Back to top button