बीजापुर गांव में दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
- बाली
आज योग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बीजापुर के तत्वाधान में राजकीय कर्मचारी ग्रामवासियों के साथ योग दिवस मनाया गया।
नोडल अधिकारी डा. संजय भटनागर के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक हरेश रावल ओर रिंकू कुमारी ने राजकीय कर्मचारी और गांव के नागरिकों को योग प्रोटोकाल के तहत सम्पूर्ण योग करवाए गए।
पूरे सत्र में राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य जयसिंह व्याख्याता ललीत परमार विद्यालय स्टाप रमेश पालिवाल केलाश सुथार भवरसिह भगवान सिह कमल सिह चम्पालाल राजुसिह हिरालाल प्रदीप सिह कंचन मुकेश कुमार आंगनवाडी कार्य कर्ता सुमित्रा राव अल्पना ललीता निजी विद्यालयों के शैतान सिह कपुराराम भरत दमामी पत्रकार हनुमान सिह राव और शिक्षा विदो का भी पूरा साथ रहा साथ योग को पूर्ण रूप से जीवन में आवश्कता को जाना और नित्य योग अभ्यास की शपथ भी ली योग दिवस की थीम योग स्वयं और समाज के लिए को सभी नागरिक जनों ने अपने जीवन में सार्थक बनाने के सदैव तत्पर रहेंगे और अंत में समाज में एकता और शान्ति रहे और हम सब आगे बड़े। ऐसी प्रार्थना के साथ योग सत्र को पूर्ण किया।
Hi there, You’ve done an excellent job. I will certainly digg it and personally recommend to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this website.
You got a very wonderful website, Glad I noticed it through yahoo.