मंडी स्टोरी: लघु किसानो को रास आई उनाली मुगफली कि खेती, 60 से 70 रुपये के भाव से बिक रही
जनजाति क्षेत्र के गाँव ढाणियों मे राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास: फलासिया मे फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का शुभारंभ, किसानो कि आय बढाने पर विशेष जोर
- उदयपुर
जिले के फलासिया तहसील के हजारों कि संख्या में लघु कृषक पास ही के गुजरात राज्य मे खेती व मजदूरी हेतु पलारन कर रहे हैं। ऐसे मे कुछ संस्थान, संगठनों द्वारा लघु कृषकों को यहाँ पर रोक कर ही खेती करने हेतु मार्गदर्शन दे रही है।
ऐसे में यहा पर छोटे किसानों द्वारा बीटी, कपास, मुगफली, मुसली सहित अन्य फसलों के उत्पादन पर बढावा रहे हैं। साथ ही ये किसान खेती पर ध्यान देकर यही से अपनी आजिविका पुरी करने में लगे हुए है। वही पिछले वर्षो से गुजरात पयालन में काफी संख्या में कमी आई है।
फार्मर ओर्गेनाइजेशन कंपनी का का हुआ शुभारंभ
पिछले वर्षो से फलासिया क्षेत्र में राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा विभिन्न प्रकार से लघु किसानों हेतु कार्य किए जा रहे है। ऐसे मे यहाँ पर फार्मर ओर्गेनाइजेशन कम्पनी का शुभारंभ किया गया। यह कंपनी फलासिया मे फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के नाम से है। कम्पनी के डारेक्टर द्वारा 350 किसानों का रजि स्टेशन करवा मुगफली उत्पादन हेतु प्रेरित किया गया। जिससे प्रेरित होकर किसानों ने अपनी आय बढाने हेतु इस पर काम शुरु किया।
मुगफली बेचने गुजरात जा रहे, 60 से 70 रुपये किलो का भाव
फलासिया के आमोड सहित आसपास के गावों मे उनाली मुगफली का उत्पादन जोरो से होने लगा है। फिलहाल किसानो को मुगफली बेचने के लिए पास ही के गुजरात जाना पढता है। क्योंकि यहाँ का उत्पादन एक दम से नया होकर व्यापारी इसको आसानी से नही खरिद पा रहे है। इधर लोगों ने अपनी आय बढाने के अलग अलग तरिके ढुड रहे है। वही गुजरात मे 60 से 70 रुपये किलो के भाव से यह मुगफली बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है।
मुगफली तेल व चिलका उतारने को लेकर पहली बार पहुची मशीने
फलासिया फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय में रविवार को मुगफली के चिलका उतारने वाली मशीन का शुभारंभ किया गया। इस दोहरान कम्पनी के डारेक्टर व सीईओ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुन्दर सिंह गरासिया थे। नन्दु सिंह, गुल सिह, धनराज, दिताराम खराडी सहित अन्य किसान मोजुद रहे।
उल्लेखनीय है की किसानो द्वारा मुगफली उत्पादन को बढावा देकर किसानो से मुगफली उचित दाम मे खरिद कर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के प्रयासों से यहाँ पर कच्ची घानी का भी प्रोटेक्शन किया जा रहा है। जिससे किसानो को मुगफली का शुद्द तेल मिल सके। साथ ही स्थानीय मार्केट मे भी यह तेल पहुंच सकेगा। यहा पर मुगफली के चिलका उतारना व मुगफली तेल निकालने को लेकर मशीने लगाई गई है । जिससे अब किसानो को गुजरात मे मुगफली बेचने नही जाना पडेगा।
इनका कहना है।
वर्तमान में हम 350 किसानों के साथ काम कर रहे हैं। कुछ समय बाद हम 500 से 700 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन किसानों को आत्मनिर्भर बनाएंगे। कंपनी द्वारा लगाई गई। मशीनों का रखरखाव अच्छा उत्पादन कर प्रोडक्शन तैयार करके बेचेगे। ई मंडी से भी हम जोड़ेंगे। जिससे पलायन रुकेगा। किसानो की इनकम को भी बढ़ावा मिलेगा। सुंदर सिंह गरासिया – सीईओ (फलासिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी)
पहले हम गर्मी के मौसम मे आराम से नीद निकालते थे अब राजस्थान बाल कल्याण समिति के सहयोग से हमने मुगफली बुवाई की है। लक्ष्मण सिंह गरासिया (किसान)