सामुहिक विवाह बंधन में बंधी सरगरा समाज की 11 बेटीयों को भामाशाह परिवार द्वारा अलमारियां भेट

पाली। मां पुनागर भैसागर माता मंदिर पर सरगरा समाज पाली द्वारा पिछले दिनों आयोजित हुए 11 जोड़ो के सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंधे सभी जोड़ों का आज भामाशाह कालूराम मोटा, राजेंद्र कुमार, गणपतलाल, भरत, एडवोकेट कुन्दन चौहान पाली मोटा परिवार, मोटो की गवाड़ी, जंगीवाड़ा द्वारा परम्परागत स्वागत सम्मान करके कन्यादान के रूप में आज 11 लोहा की अलमारियां भेंट कर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
मोटा परिवार के प्रवक्ता एडवोकेट कुन्दन चौहान ने बताया कि मंगलवार को सभी 11 जोड़ो का परम्परागत स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे वर वधु का राजस्थानी परंपरा अनुसार तिलक कर स्वागत सत्कार किया गया। पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
भोजन के पश्चात उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा नव विवाहित जोड़ों को अलमारियां भेट कर आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संत आशा महाराज, वरिष्ठ समाज सेवी नारायणलाल वोलावानियां, हीरालाल पेंटर (खैरवा), सुरेंद्र चौहान, बाबूलाल धामली, गणपत लाल चौहान, श्रवण चौहान, घेवरचंद देवड़ा, शेरू भाटी, भरत चौहान, सोनू भाटी सहित कई समाज बंधु मोजूद रहे।