Breaking News

JSF फाउंडेशन के RASHTRIYA अध्यक्ष अनिल चौधरी का विश्व जनसंख्या दिवस संबंधित महत्वपूर्ण आग्रह

पाली। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 11 जुलाई मंगलवार के लिए एक विशेष आग्रह कार्यकर्ताओ एवं समाजसेवियों के लिए किया है, उन्होंने खा की 11 जुलाई  प्रातः 10 बजे से देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला इकाई द्वारा धरना देना है और तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को भेजे जाने वाले ज्ञापन और प्रेस विज्ञप्ति का आर्टिकल PDF का उन्होंने ड्राफ्ट भेजा है।

डाफ्ट में प्रधानमंत्री को अवगत करवाया गया की जनसँख्या नियंत्रण पर सख्त कानून समय के अनुसार कितनी महत्ती आवयश्कता है|  ज्ञापन के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम बाईं ओर प्रदेश अध्यक्ष नारायण पंचारिया और फिर उसके नीचे जिलाध्यक्ष खीमराज ढारीया और अपने सभी साथियों के नाम व हस्ताक्षर भेजने हैं। ज्ञापन की रिसीविंग काॅपी और धरने के दो-तीन फोटो केन्द्रीय कार्यालय को भेजना रहेगा।

मीडिया को इस कार्यक्रम की सूचना पहले से ही देनी है तथा प्रेस विज्ञप्ति की Pdf का प्रिंट आउट लेकर कलेक्ट्रेट पर उपस्थित मीडिया सहित शहर के सभी मीडिया कार्यालयों में भी फोटो सहित पहुंचाना है|

उल्लेखनीय है की जनसँख्या समाधान फाउंडेशन जनसंख्या पर सख्त कानून के लिए संघर्षशील है, संगठन ने जनसँख्या नियंत्रण के लिए पुरे राजस्थान के गांव-2 ढाणी-2 जाकर लोगो को बढ़ती जनसँख्या के दुष्परिणाम और नियंत्रित जनसँख्या के फायदे बता कर आम जन जीवन को चेतन (जागरूक) किया था|  यह कार्य पुरे देश भर में एक साथ मिशन के रूप में शुरू किया गया था हम सभी भारत माता यात्रा को याद करेंगे तो अधिकांश को याद आ जाएगा|

राजस्थान प्रदेश में नारायण पंचारिया प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दायत्व लेकर बिना थके अनवरत रूप से पुरे प्रदेश की यात्रा कर जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया था|

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:03