अभिषेक खीमावत की स्मृति में शिक्षण सामग्री वितरण, खीमावत ट्रस्ट का अनुकरणीय योगदान

-
अभिषेक खीमावत स्मृति में शिक्षण सामग्री वितरण – खीमावत ट्रस्ट का सराहनीय योगदान, रानी स्टेशन विद्यालय समाचार
रानी। 12 जुलाई 2025 को रानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानी स्टेशन में एक भावनात्मक और समाजोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती कांता देवी सुभाषमल खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपने दिवंगत पुत्र अभिषेक खीमावत की पुण्य स्मृति में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बालक-बालिकाओं को नोटबुक्स एवं अभ्यास पुस्तिकाएँ वितरित की गईं।
- ट्रस्ट की ओर से यह वितरण कार्य भंवरलाल गजराज खीमावत, निर्मल कुमार मेहता, घीसुलाल चौधरी, जगदीश जी एवं वरिष्ठ पत्रकार बसरुदीन चढ़वा द्वारा संपन्न किया गया।
- विद्यालय के संस्था प्रधान संजीव कुमार रेहान सहित समस्त स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
उपस्थित गणमान्य शिक्षकों एवं प्रतिनिधियों की भूमिका
इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख शिक्षकों में व्याख्याता भवानी सिंह, नरेन्द्र सिंह कुंपावत, श्रीमती संतोष सोनल, श्रीमती मंजू शेखावत, वरिष्ठ अध्यापक पर्वत सिंह गोयल, श्रीमती मधु रेहान, मदन सिंह, नरेन्द्र सिंह, मांगीलाल भारती सहित तरुण परिहार, जीशान, वीरेंद्र जांगू, युवराज सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने ट्रस्ट के इस योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय प्रधान का धन्यवाद एवं अभिवादन
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार रेहान ने ट्रस्ट प्रतिनिधियों का शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया तथा इस मानवीय पहल के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि –
“शिक्षा में सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है, और इस तरह की पहलें निश्चित ही प्रेरणादायी हैं।”
Read Also – श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी व सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों के भैया बहनों को शिक्षण सामग्री वितरित
समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट
खीमावत ट्रस्ट समय-समय पर शैक्षिक, सामाजिक व मानवीय सहायता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि युवाओं की स्मृति को जीवित रखने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम शिक्षा है।
इस आयोजन ने जहां एक ओर अभिषेक खीमावत की स्मृति को चिरस्थायी बना दिया, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु आवश्यक संसाधन प्राप्त हुए। समाज के संपन्न वर्ग को भी ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर शिक्षा में सहयोग हेतु आगे आना चाहिए।
संवाददाता: भरत जीनगर, रानी स्टेशन