Short News
पाली के निम्बला खैडा स्कूल में विद्यार्थियों को बूट मोज़ा और स्वेटर वितरित

- पाली
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, निम्बला खैड़ा पाली में विद्यालय की अध्यापिका प्रेरक प्रगति गर्ग की प्रेरणा से एक अनाम भामाशाह ने स्कूल के सभी विधार्थीयो के लिए बूट मोज़ा, और स्वेटर उपलब्ध करवायें गये।
जो उप सरपंच मनोहर सिंह पी ई ओ विक्रमसिंह की गरीमामय उपस्थित में आज बच्चों को वितरित किए गए जिसको प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद रफीक ने
विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुप्त दान सर्वोपरि होता है, जिसमें दानदाता निची दृष्टि कर दान देता है। ऐसा दान मनुष्य का यह लोक और परलोक दोनों सुधारता है । उन्होंने प्रेरक प्रगति गर्ग एवं अनाम भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
बच्चों को सामग्री वितरण के दौरान स्कूल स्टाफ किरण पंवार, सुशीला चौधरी, शारदा राजपुरोहित, ग्रीशा, प्रगति गर्ग एवं गांव के छैलसिंह, सिकन्दर आजम, भंवरलाल, हरियादेवी सहित कई जने मौजूद रहे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.