Short News
KPI के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए सुवाणा ब्लॉक के सेथुरिया प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल कुमावत को जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया

भीलवाड़ा महाराणा प्रताप सभागार के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में केपीआई के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले PEEO / UCEEO को सम्मानित किया गया
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार माह फरवरी 2025 में KPI (Key Performance Indicator) के अंर्तगत जिले के समस्त ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले CBEO/PEEO/ UCEEO को दिनांक 19.03.2025 को जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा सुवाणा ब्लॉक में प्रथम रेक आने पर रा.उ.मा.वि सेथुरिया के प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल कुमावत को प्रशस्ति पत्र दिया गया अरूणागारू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, रामेश्वर लाल जीनगर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा, अरविंद शर्मा, दिनेश विश्नोई, योगश सेन, शंकर लाल कुमार, उमा वैष्णव एवं पीईईओ सेथुरिया के सभी स्टाफ मौजूद रहे
गुरलाँ आने पर कजोडी मल सेन, बालूराम, दिनेश सेन, नरपत सिंह,सत्यनारायण सेन शम्भू लाल गाडरी सहित ग्राम वासियों ने स्वागत एवं बधाई दी
F*ckin’ awesome things here. I am very glad to see your post. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you please drop me a mail?