कैबिनेट मंत्री कुमावत रहेंगे तीन दिवसीय पाली दौरे पर
सुमेरपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री कुमावत 28 जून को प्रातः 10ः30 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कानपुरा में राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत सलोदरिया में विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 3 बजे सलोदरिया से प्रस्थान कर 03ः30 बजे सुमेरपुर पहुंचेगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
कैबिनेट मंत्री कुमावत 29 जून को प्रातः 9ः30 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत सिंदरू में विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे प्रातः 11ः30 बजे सिंदरू से प्रस्थान कर अपराहं 12 बजे निम्बेश्वर महादेव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे निम्बेश्वर महादेव से रवाना होकर सांय 5 बजे सुमेरपुर एसीटीओ भवन के जीर्णाेद्धार कार्याे का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे। वे 30 जून को प्रातः 8ः30 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर वडेरवास में सीरवी समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा प्रातः 10 बजे सुमेरपुर से राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे।
I absolutely love your blog and find the majority of your post’s to be just what I’m looking for. Do you offer guest writers to write content in your case? I wouldn’t mind writing a post or elaborating on a few of the subjects you write with regards to here. Again, awesome weblog!
This is really interesting, You are a very skilled blogger. I have joined your rss feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your website in my social networks!