रानी में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में 398 मरीजों की जांच की गई

रानी स्टेशन। रानी में जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से लायंस क्लब रानी के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर लॉयन्स आई हॉस्पिटल रानी के प्रांगण में आयोजित किया गया.
लॉयन्स आई हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी के अध्यक्ष नवरतन सी मेहता एवं सचिव प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी ने बताया कि दीप प्रज्वलित कर शिविर का प्रारंभ किया गया एवं सभी मरीजों को निशुल्क कैंप की जानकारी दी कि यह निःशुल्क शल्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविर श्रीमती सुमटी बाई श्री बाघमलजी पारख अपनी पुत्रवधु इंदु पत्नी पृथ्वीराजजी पारख निवासी रानी जोधपुर के पुण्य तिथि पर 5वा शिविर 18 फरवरी 2025 मंगलवार को आयोजित गया और बताया कि आप मानव सेवा में समर्पित हमेशा तत्पर रहते है लॉयन पृथ्वीराज पारख जो कि जोधपुर रहते हुए भी उनके गांव रानी में हमेशा सामाजिक एवं मानव सेवा हमेशा तैयार रहते है आपका धन्यवाद किया कि आप के द्वारा जरूरतमंदों को नई रोशनी मिलेगी।
लॉयन पृथ्वीराज पारख ने सभी मरीजों को जानकारी दी कि आप सभी अपने अपने स्वस्थ जीवन हेतु चिकित्सा की सेवाएं ले
प्रकाश पारख एवं नितिन पारख द्वारा सभी पधारे मरीजों का धन्यवाद अर्पित किया।
लॉयन घीसूलाल चौधरी प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया कि इस शिविर में हॉस्पिटल के नियमित चिकित्सकों को टीम द्वारा सेवाएं दी गई जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक द्वारा 270 हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पटेल द्वारा 60 जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा 38 दंत रोग में 16 एवं डॉक्टर रमेश जांगिड़ द्वारा रियायती दर पर सोनोग्राफी की गई फिजियोथैरिपी में 14 मरीजों की जांच की गई.
माइक्रो लैब्स लिमिटेड बैंगलोर के सौजन्य से निःशुल्क दवाईयां दी गई. इस शिविर में आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को नजर के 110 चश्मे भी वितरण किए गए. आपरेशन हेतु मोतियाबिंद के 40 मरीजों को चयनित किया गया.
उक्त शिविर में लॉयन सदस्य रूपचंद पुनमिया लॉयन सुरेश अग्रवाल लॉयन प्रकाश पारख अनु नितिन पारख मनोज जैन मदनराज राजकमल अशोक पारख एवं व्यवस्थापक महेश कुमार, महिपाल राठौड़ द्वारा उक्त शिविर में सहयोग प्रदान किया।